











पीएम किसान योजना: राजस्थान के 80 लाख से अधिक किसानों के खातों में डाले जाएंगे करोड़ों रुपए, जानें कब आएगी 21वीं किस्त
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, केंद्र सरकार देशभर के किसानों, खासकर राजस्थान के किसानों के लिए दिवाली से पहले खुशखबरी देने जा रही है। हाल ही में आमजन को राहत देते हुए सरकार ने कई उत्पादों पर जीएसटी में कटौती की है, जिसका फायदा लोगों को 22 सितंबर 2025 से मिलना शुरू हो जाएगा। अब इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त किसानों के खाते में भेजे जाने की संभावना है।
भारत की आधी से अधिक आबादी खेती-किसानी से जुड़ी है। ऐसे में किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने और खेती से संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है। इन्हीं में सबसे प्रमुख है *प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना*।
कब हुई थी योजना की शुरुआत?
इस योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी। इसके तहत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि तीन किस्तों (प्रति किस्त 2-2 हजार रुपये) के रूप में सीधे किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के जरिए भेजी जाती है। इस मदद से किसान बीज, खाद, कीटनाशक और अन्य कृषि जरूरतें पूरी कर सकते हैं।
अब तक जारी हो चुकी हैं 20 किस्तें:-
सरकार अब तक इस योजना के तहत 20 किस्तें जारी कर चुकी है। हाल ही में 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से जारी की थी। इस मौके पर लाखों किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिला।
कब आएगी 21वीं किस्त?
किसानों के बीच अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगली किस्त कब जारी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार दिवाली से पहले यानी अक्टूबर 2025 में पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी कर सकती है। सरकार की मंशा है कि त्योहारों से पहले किसानों तक यह राहत पहुंच जाए, ताकि वे खरीदी और खेती के कार्यों में इसका उपयोग कर सकें।
किसानों के लिए बड़ी राहत:-
हर बार की तरह इस बार भी किस्त जारी होने से करोड़ों किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटेगी। दिवाली से पहले आने वाली यह किस्त न केवल त्योहार की खुशियां बढ़ाएगी, बल्कि खरीफ फसल के बाद रबी सीजन की तैयारियों में भी बड़ी मदद साबित होगी।

 
 