rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर युवाओं को संबोधित किया कि आज का दिन 21वीं सदी के युवाओं को समर्पित है। पीएम ने कहा कि आज कुशलता युवाओं की सबसे बड़ी ताकत है।

उन्होंने कहा, “बदलते हुए तरीके ने युवाओं की कुशलता में भी बदलाव किये हैं। आज हमारे युवा कई नई बातों को अपना रहे हैं।” पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में हेल्थ सेक्टर में कई तरह के द्वार खुल रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट में लोग पूछते हैं कि आखिर आज के इस दौर में कैसे आगे बढ़ा चला जाए। उन्होंने कहा, “इसका एक ही मंत्र है कि आप अपनी स्किल को मजबूत बनाएं। अब आपको हमेशा कोई नया हुनर सीखना होगा” युवाओं से पीएम मोदी ने कहा कि किताबों में पढ़कर या वीडियो देखकर आप साइकिल चलाने की प्रक्रिया जान सकते हैं, लेकिन यह सिर्फ ज्ञान है। अगर सच में आपको साइकिल चलानी है तो वहां कुशलता चाहिए। आज भारत में ज्ञान और स्किल में अंतर को समझते हुए काम किया जा रहा है।

युवाओं से पीएम मोदी ने कहा कि अगर आप नई कुशलता सीखते रहेंगे तो जीवन में उत्साह बना रहेगा। कोई किसी भी उम्र में कुशलता सीख सकता है। पीएम ने कहा, “मैं एक संस्था के साथ काम करता था, तब हम जीप में जाने वाले थे, तब जीप खराब हो गई। हम सभी ने जीप में धक्के मारे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, तब हमने एक मैकेनिक को बुला लिया। उसने आकर दो मिनट में जीप ठीक किया।

पीएम मोदी ने कहा कि उसने जीप ठीक करने के बीस रुपये मांगे, जब हमने उससे इतने अधिक पैसे लेने का कारण मांगा तो उसने कहा कि मैं दो मिनट के काम का पैसा नहीं ले रहा हूं। बल्कि बीस साल से जो काम करके अनुभव जुटाया है, उसका पैसा ले रहा हूं। पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक स्किल इंडिया मिशन को आज पांच साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर कौशल विकास मंत्रालय की ओर से डिजिटल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है।