rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

ट्रंप से डरते हैं पीएम मोदी, रूसी तेल खरीद पर ट्रंप की टिप्पणी पर राहुल का मोदी सरकार पर निशाना

R.खबर ब्यूरो। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भयभीत हैं। राहुल गांधी की यह टिप्पणी उस समय आई, जब ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने उन्हें रूस से तेल खरीद बंद करने का आश्वासन दिया है।

राहुल गांधी ने ट्रंप के इस दावे पर आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कई मौकों पर अमेरिका के दबाव में फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा,

“प्रधानमंत्री ट्रंप को यह घोषणा करने देते हैं कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा। बार-बार मना करने के बावजूद बधाई संदेश भेजते रहते हैं। वित्त मंत्री का अमेरिका दौरा रद्द कर दिया गया, शर्म अल-शेख सम्मेलन में भाग नहीं लिया, और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की चुप्पी कई गंभीर सवाल खड़े करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के महत्वपूर्ण रणनीतिक निर्णय अब अमेरिका के प्रभाव में लिए जा रहे हैं।

जयराम रमेश ने कहा,

“10 मई 2025 को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सबसे पहले घोषणा की कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोक दिया है। बाद में राष्ट्रपति ट्रंप ने 5 देशों में 51 बार यह दावा किया कि उन्होंने व्यापार और टैरिफ को दबाव के हथियार की तरह इस्तेमाल कर भारत को रोकने में भूमिका निभाई। इसके बावजूद हमारे प्रधानमंत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।”

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में एफबीआई निदेशक काश पटेल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

“भारत हमारे लिए एक विश्वसनीय साझेदार है। प्रधानमंत्री मोदी मेरे मित्र हैं। मुझे यह अच्छा नहीं लगा कि भारत रूस से तेल खरीद रहा था, लेकिन आज उन्होंने आश्वासन दिया है कि अब ऐसा नहीं होगा। यह एक बड़ा कदम है।”

ट्रंप ने रूस से तेल आयात को लेकर भारत की आलोचना भी की और कहा कि इससे “रूस को युद्ध जारी रखने की क्षमता मिली है।”

भारत पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि रूस से तेल खरीदना उसकी ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता के लिए आवश्यक है। भारत ने यह भी दोहराया है कि भारत-पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमति दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच हुई थी, इसमें किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं रही।