











पीएम मोदी 25 सितंबर को करेंगे राजस्थान दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित, विकास योजनाओं और सौगातों की होगी घोषणा
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंचेंगे। इस मौके पर वह माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर 1.21 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री राजस्थान सहित कई राज्यों की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं को भी देश को समर्पित करेंगे।
पीएम मोदी का कार्यक्रम:-
- बांसवाड़ा दौरा (25 सितंबर)
- माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास
- 1.21 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
- बीकानेर-दिल्ली कैंट, जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस और उदयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का शुभारंभ
- कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में तैयारियों की समीक्षा बैठक
- सुरक्षा, यातायात और पार्किंग प्रबंधन के लिए विशेष जिम्मेदारी गृह और परिवहन विभाग को
- आयोजन स्थल पर बैठक व्यवस्था, पेयजल और सुविधाओं की पुख्ता तैयारी
- मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला मुख्यालयों से लेकर ग्राम पंचायतों तक किया जाएगा

