दुकानों के अतिक्रमण पर चला पुलिस प्रशासन का बुलडोजर


rkhabarrkhabar

सीकर, नवलगढ़ पुलिया को फोरलेन बनाने के लिए  दुकानों के अतिक्रमण पर पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। इसमें व्यापरियों ने कहा कि अतिक्रमण से अधिक तोड़ने पर विरोध किया जाएगा।

सीकर में नवलगढ़ पुलिया पर लगने वाले जाम से यंहा की आम जनता को फुर्सत दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। सुबह से ही भारी पुलिस फोर्स के साथ दुकानों को ध्वस्त करने के काम में जुटी हुई हैं। अतिक्रमण हटाने के बाद इस पुलिया को फोरलेन में बदलने का कार्य शुरू किया, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

अतिक्रमण से ज्यादा तोड़ने पर होगा विरोध:-

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से दुकानदारों और मकान मालिकों को नोटिस दिया जा चुका है। नोटिस मिलने के बाद से ही कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण वाली जगह को खाली कर दिया। हालांकि कई दुकानदारों ने मुआवजे की मांग करते हुए कहा था कि चिन्हित अतिक्रमण से ज्यादा तोड़फोड़ की गई तो इसका विरोध करेंगे।

दो साल में होगा फोरलेन रोड बनाने का काम:-

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद जल्द ही धारीवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी 81.01 करोड़ की लागत पर नवलगढ़ पुलिया का काम शुरू करेगी।