rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाने में 24 अक्टूबर को वृद्ध महिला का गला काटने, चोरी करने का प्रयास करने तथा मारपीट करने के आरोप में दर्ज मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि खाजूवाला थाने में 24 अक्टूबर को रामकुमार पुत्र दौलतराम जाति स्वामी उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 1 आजाद कॉलोनी खाजूवाला जिला बीकानेर ने थाने में आकर रिपोर्ट दी। जिसमे प्रार्थी रामकुमार ने बताया कि दिनांक 23.10.24 को रात्रि करीबन 1.30 को प्रार्थी व उसके परिवार के अन्य सदस्य हमेशा की तरह अपने घर में सोए हुए थे, मैं प्रार्थी व मेरी पत्नी, बेटी कमरे के अंदर सोए हुए थे, तभी अज्ञात दो व्यक्ति जिनके मुंह ढके हुए, जिन्होंने मेरी माता जो आंगन में सोई हुई थी उसपर तलवार से गले पर वार किया व गले में पहना मादलिया जोर जबरदस्ती तोड़ने की कोशिश की मादलिया नहीं टूटने पर तलवार से वार किया। जिससे मेरी माता जी का गला कट गया तथा दूसरे वार में एक बाएं हाथ पर चोट लगी। अज्ञात व्यक्तियों को पकड़ने की कोशिश की जितने में दीवार कूद कर भाग गए उपरोक्त रिपोर्ट पर दर्ज कर तप्तीश सुरेश कुमार यादव सउनि के सुपुर्द की गयी। अनुसंधान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बीकानेर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, वृताधिकारी वृत खाजूवाला के निर्देशन में मय थानाधिकारी बलवन्तकुमार उनि के नेतृव्य में श्री श्रवण कुमार सउनि, सुरेश कुमार यादव, बाबुलाल सउनि पूगल, धर्माराम एचसी पूगल, मनोहरसिंह हैडकानि. पूगल, जोधाराम कानि. वृत कार्यालय खाजूवाला, रामचन्द्र कानि, विक्रमसिंह कानि. की टीम गठित कर पुराने तरीको का इस्तेमाल कर प्रकरण में की गई वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सलमान खां पुत्र रमजान खां जाति मीर मुसलमान उम्र 21 साल निवासी 21 केजेडी पीएस खाजूवाला व राजेन्द्र सिंह पुत्र मदनसिंह जाति रायसिख उम्र 25 साल निवासी चक 13 केवाईडी पीएस खाजूवाला को अलग-अलग जगहो से 28 अक्टूबर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।