छतरगढ़, थाना क्षेत्र में बीकानेर पुलिस द्वारा लगभग 7 लाख 80 हजार की कीमत की 5 किलो 200 ग्राम अफीम सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीकानेर पुलिस आईजी ओमप्रकाश पासवान भी छतरगढ़ पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की सूचना मिली थी बड़ी मात्रा में अफीम की तस्करी की जा रही है। जिसपर बीकानेर पुलिस की स्पेशल टीम व छतरगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी कर बाड़मेर निवासी अशोक व राजूराम बिश्नोई को रोका तो उनके पास 5 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
इस कार्रवाई में खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला, छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल, आईजी स्पेशल टीम के एसआई नवनीत धालीवाल व हैड कांस्टेबल विमलेश बिजारणियां मौजूद रहे।