खाजूवाला में पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे

खाजूवाला ञ्च पत्रिका. खाजूवाला पुलिस ने देर रात को शांतिभंग के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया। हैड कांस्टेबल धारा सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस ने 8 अभियुक्तों को पकड़ा। ये सभी कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर सुबह न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें पाबंद कर जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने श्रीगंगानगर के रावला गांव निवासी धनराज बावरी, सोनू थोरी, जनकराज जाति , अजय कुमार बावरी, विनोद बावरी , विनोद कुमार मेघवाल, राजेश कुमार बावरी, लवली मजबीसिख को शांति भंग के आरोप में पकड़ा। बाद में जमानत पर छोड़ दिया।