बस में से बैग काटकर 11 तोला सोना चोरी करने पर पुलिस ने किया चोरों को गिरफ्तार

खाजूवाला, खाजूवाला बस स्टैंड से एक निजी बस में आ रहे दंपति के सम्मान में से 11 तोला सोने के आभूषण चोरी हो जाने पर खाजूवाला पुलिस थाने में दर्ज मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
खाजूवाला पुलिस के अनुसार अनिल कुमार पुत्र रिछपाल निवासी 12 बीडीवाई रणजीतपुरा ने मामला दर्ज करवाया था कि वह अपनी पत्नी के साथ 19 फरवरी को बस से रणजीतपुरा जा रहे थे। तभी बस खाजूवाला बस स्टैंड पहुंची तो चोरों ने उनके एक ट्रॉली बैग जिसमें कपड़े व पत्नी के जेवर एक गलसरी सोना, एक हार सोने, एक मंगलसूत्र सोना, एक बिंटी सोने की जिनका वजन 11 तोला था को काट कर समान चोरी कर लिया। बैग बस के केबिन में रखा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा चोरों की सेनापति की जिस पर पुलिस ने बुधवार को मुकेश पुत्र प्रकाश जाती सांसी उम्र 40 साल निवासी गांव सोरखी तहसील हांसी जिला हिसार हरियाणा तथा संदीप पुत्र गुरुदेव जाती सांसी उम्र 20 साल निवासी भाटला हिसार हाल वार्ड नंबर 2 गणेश कॉलोनी समदा रोड सिसापुर हांसी हरियाणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।