











बीकानेर: पुलिस के हत्थे चढ़े तीन हिस्ट्रीशीटर पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
बीकानेर | तीन हिस्ट्रीशीटर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इनमें दो से पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। तीसरा एचएस धमकी देने के मामले में फरार चल रहा था। व्यास कॉलोनी पुलिस थाने के एसएचओ सुरेन्द्र पचार ने बताया कि कोटगेट पुलिस थाने के एचएस गंगाशहर रोड निवासी चेतनसिंह उर्फ चिंटू और धोबीतलाई निवासी एचएस नितिन गौड को पकड़कर देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। कोटगेट थाने का एचएस रानीबाजार में बागीनाडा निवासी आवेश खान कोतवाली इलाके में धमकी देने के मामले में फरार चल रहा था। उसने देहरादून, ऋषिकेश में फरारी काटी और रिडमलसर में अपने रिश्तेदार के यहां छिपा था। पुलिस ने दबिश देकर उसे हिरासत में लिया है।

 
 