पुलिस ने तस्करों की थार का शीशा तोड़ा, बंदूक तानी, नाकाबंदी देख एसयूवी भगाई
डोडा चूरा थार में भरकर ले जा रहे तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान थार सवार नाकाबंदी तोड़ भाग निकले। करीब डेढ़ किमी आगे मोड़ पर थार फंस गई। पुलिस जवानों ने तस्करों को रोकने के लिए गाड़ी के कांच फोड़ डाले। टायर पर भी फायर किए। इसके बावजूद तस्कर भाग निकले। मामला भीलवाड़ा के मांडल थाना इलाके का सोमवार देर रात का है। जिसका CCTV फुटेज मंगलवार को सामने आया। मांडल थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया- पुर थाने की नाकाबंदी तोड़ कर सोमवार देर रात काले रंग की थार भाग निकली। इस थार का पीछा किया तो नाकाबंदी से डेढ़ किमी दूर थार मंदिर मोड़ के पास फंस गई। इसके बाद पीछा किया और उन्हें रुकवाने का प्रयास किया। तो तस्कर जैसे-तैसे थार को निकाल ले गए। फिलहाल तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, सूचना थी कि काले रंग की थार में भारी मात्रा में डोडा-चूरा की तस्करी होनी है। इस पर पुर थाना पुलिस ने नाकाबंदी करवाई थी। करीब 11:40 पर लहराते हुए एक काले रंग की थार आई और नाकाबंदी को तोड़कर भाग निकली। ऐसे में, इसकी सूचना मांडल थाने को दी और मांडल थाना पुलिस थार के पीछे लग गई। बदमाशों ने बचने के लिए घबरा कर थार गांव की गलियों में घुसा दी। इसके बाद मंदिर मोड़ पर थार फंस गई। इसी बीच पुलिस के जवान ने ड्राइवर के अपोजिट साइड में थार की विंडो का शीशा अपनी गन से तोड़ दिया। उस पर गन भी तानी और रुकने का इशारा किया। लेकिन थार सवार ने SUV भगा दी। पुलिस जवान पीछे दौड़े और टायर पर फायर भी किया।