पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश


rkhabarrkhabar

चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद कर चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

छतरगढ़, छतरगढ़ थाना पुलिस क्षेत्र में सोलर पॉवर प्लांट में सोलर प्लेट, तार सहित मोटरसाइकिल चोरी के बढ़ते मामलों पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान संदीप (24) पुत्र रामकुमार बावरी निवासी 2 एनजीडब्लूएम बल्लर दंतौर बीकानेर, पवन (25) पुत्र लालचंद बावरी व सीताराम (26) पुत्र भेराराम बावरी निवासी 8 पीएसडी रावला मंडी अनूपगढ़ और कालूराम (21 वर्ष) पुत्र श्रवण राम बावरी निवासी 13 केवाईडी खाजूवाला बीकानेर के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

यह है मामला:-
26 नवम्बर को परिवादी केसूराम पुत्र लेखराम मेघवाल निवासी बास करणीसर छतरगढ़ ने छतरगढ़ थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि छतरगढ़ नजदीक आरडी 559 पूली की छतरगढ़-सूरतगढ़ रोड़ के नहर पूलियां पर अपनी टीवीएस मोटरसाइकिल खड़ी कर नजदीकी ही शौच के लिए गया था। कुछ ही समय बाद वापस लौटने पर पाया कि मोटरसाइकिल गायब थी। जिसके चोरी हो जाने की आशंका पर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की।

कार्रवाई करने वाली टीम:-
जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर अतिरिक्त अधीक्षक और पुलिस उप अधीक्षक अमरजीत चावला के मार्गदर्शन में छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल लावा के नेतृत्व में एएसआई गोविंदसिंह, हेड कांस्टेबल रामस्वरूप, सिपाही रविंद्र कालेर, सुशील कुमार बिश्नोई आदि की टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने अनुसंधान व जांच के आधार पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए चोर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।