खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस व दंतौर पुलिस की संयुक्त गस्ती टीम ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला व एक पुरुष को पकड़ा है तथा इनके पास से स्मेक (चिटा) व एक कार जब्त की है।

खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि बीती रात दंतौर थानाधिकारी जेठाराम के नेतृत्व में खाजूवाला व दंतौर पुलिस की टीम द्वारा आरोपी मंगल सिंह निवासी 3 केवाईडी तथा कमलजीत कौर निवासी 10 केएलडी को एक ऑलटो कर के साथ पकड़ा। इनके पास पुलिस को 15.60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक (चिट्टा) मिला। जिसपर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। अनुसंधान खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार द्वारा की जा रही है। अब जांच की जाएगी कि इस अवैध मादक पदार्थ तस्करी में और कौन-कौन शामिल हैं। इस बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।