पुलिस ने दो जगह पकड़ा क्रिकेट सट्टा, बुकी गिरफ्तार, लाखों का हिसाब मिला

पुलिस ने दो जगह पकड़ा क्रिकेट सट्टा, बुकी गिरफ्तार, लाखों का हिसाब मिला

बीकानेर। जिला पुलिस ने दो जगह दबिश देकर आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा कर रहे बुकी को पकड़ा है। इनसे लाखों रुपए का हिसाब किताब बरामद हुआ है। एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में सट्टा लगाए जाने की शिकायतें मिल रही थी। सभी एसएचओ को अलर्ट किया गया। शनिवार की रात को गंगाशहर स्थित कादरी कॉलोनी के एक मकान में चौखूंटी निवासी टीपू सुल्तान दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस के मैच पर क्रिकेट सट्टा करवा रहा था। पुलिस ने दबिश देकर उसको गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है जिसमें लाखों रुपए का हिसाब किताब मिला है। वह तुम मीटिंग ऐप के जरिए क्रिकेट सट्टा करवा रहा था। इसके अलावा बीछवाल थाना पुलिस ने भी इंदिरा कॉलोनी में विनोद चौधरी के मकान में दबिश देकर क्रिकेट सट्टा पकड़ा है। मौके पर विनोद क्रिकेट सट्टा करवाते हुए पाया गया। उससे पांच मोबाइल लैपटॉप और करीब 60000 रुपए नकद बरामद हुए हैं। इसके अलावा सट्टे का हिसाब किताब भी मिला है। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज किए हैं और छानबीन की जा रही है कि क्रिकेट सट्टे में और कौन लोग शामिल थे।