पुलिस ने 3 साल पुराने ट्रैक्टर धोखाधड़ी मामले में एक आरोपी को पकड़ा

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने तीन साल पुराने ट्रैक्टर धोखाधड़ी मामले में एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि खाजूवाला पुलिस थाने में जनवरी 2018 को ट्रैक्टर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज हुआ था। जिसपर खाजूवाला पुलिस की टीम एसआई हरपाल, कॉस्टेबल प्रदीप, मनोज व अमरजीत ने बुधवार को भूपराम पुत्र चंदूराम जाति नायक निवासी चक 3 एम.जी.एम. घड़साना जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी इस मामले में पिछले तीन वर्षों से वांच्छित चल रहा था।