छतरगढ़, (रामेश्वरलाल भादू) क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी का सिलसिला लगातार जारी है। छत्तरगढ़ पुलिस ने देर रात दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 45 किलो डोडा पोस्त के साथ दो वाहनों को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

थानाधिकारी जय कुमार भादू ने बताया कि देर रात को पुलिस के द्वारा एनडीपीएस के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक पिकअप गाड़ी व ट्रक को चेक किया। जिसमें पिकअप गाड़ी ने 30 किलो डोडा पोस्त बरामद कर रणजीतपुरा बज्जू निवासी 23 वर्षीय भगवानाराम जाट को गिरफ्तार किया। पिकअप गाड़ी जब्त की। वही दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने एक ट्रक को रोककर चेक किया। जिसमें से 15 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया। जिसमें लख्खू पंजाब निवासी 22 वर्षीय आकाशदीप सिंह को गिरफ्तार किया और ट्रक को जब्त किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी जयकुमार भादु, हेड कांस्टेबल सुनील बिश्नोई, कॉस्टेबल बिट्टू बिश्नोई, जगदीश गोदारा, उम्मेद कुमार, पवन कुमार, जितेन्द्र, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।