पुलिस ने पीछा कर इनोवा कार से 27 लाख रुपये अनुमानित कीमत के डोडा-पोस्त पकडे, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


rkhabarrkhabar

R. खबर, ब्यूरो। दंतौर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 27 लाख रुपये की अनुमानित कीमत के 1 क्विंटल 75 किलो डोडा-पोस्त जब्त किए है। आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई इनोवा को भी जब्त किया गया है, वही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवराण व वृताधिकारी खाजूवाला विनोद कुमार के निकटवर्ती सुपरविजन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर रखते हुए मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु कार्रवाई की है। इसी दौरान पुलिस द्वारा नाकाबंदी लगाई हुई थी तभी जग्गासर की तरफ से एक कर इनोवा तेज रफ्तार से आई जिसको थानाधिकारी सहित स्टाफ द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। मगर वाहन चालक द्वारा वाहन को वापस घूमाकर भागने का प्रयास किया। जिसका पुलिस की टीम द्वारा पीछा कर वाहन चालक वकील सिंह पुत्र गुरतेज सिंह जाति जटसिख उम्र 24 साल निवासी मोड मकसुथा मोड पटियाला पुलिस थाना सहिना जिला बरनाला पंजाब व उसके साथी मलकीत सिंह पुत्र गुरुचरण सिंह जाति जटसिख उम्र 37 वर्ष निवासी मोड मकसुथा मोड पटियाला पुलिस थाना सहिना जिला बरनाला पंजाब को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 1 क्विंटल 75 किलो डोडा पोस्त साबत व इनोवा कार को जप्त किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।