खाजूवाला, नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान पुलिस ने रावला रोड़ स्थित गुरुद्वारा चौराहे पर वाहन चेक किए और चालान काटे। सब इंस्पेक्टर वेदपाल ने बताया कि समय-समय पर पुलिस द्वारा नाकेबंदी की जाती है इसी तरह एसपी तेजस्विनी गौतम के दिशा निर्देशानुसार शुक्रवार रात्रि को नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान नाका लगाकर वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया।
इस दौरान छोटे बड़े 242 वाहनों को चेक किया गया व मोटर व्हीकल एक्ट व अन्य कानून के तहत 21 हलके व भारी वाहन चालकों के चालान भी किए गए।
पुलिस का अभियान : दौरान पुलिस ने चेक किए वाहन, काटे चालान
