पुलिस ने 102 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक पिकअप की जब्त, चालक फरार

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही व तस्करी की रोकथाम हेतु जा रहे विषेश अभियान के तहत शुक्रवार को 102 पेटी अंग्रेजी शराब सहित पिकअप गाड़ी को जब्त किया है।
थानाधिकारी अरविन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव व वृताधिकारी अंजूम कायल के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कर्यवाही व तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 10 दिसम्बर को गस्त के दौरान 18 केजेडी फांटा पर पहुंचे तो मुखबीर से सूचना मिली कि खाजूवाला की तरफ से बिना नम्बर पिकअप जिसमें अवैध शराब भरी हुई है जो दंतौर की तरफ जा रही है। जिस पर 18 केजेडी फांटा पर नाकाबंदी की गई। सूचना के अनुसार एक पिकअप तेज गति से आई। जिसको रूकने का ईशारा किया गया लेकिन नाकाबंदी तोड़कर भाग गया। जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया तो करीब 1 किलोमीटर आगे चलकर पिकअप चालक वाहन को सड़क से नीचे उतारकर वाहन छोड़कर भाग गया। इस कार्यवाही में हैड कॉस्टेबल महेन्द्र मीणा, हैड कॉस्टेबल अरविन्द्र कुमार, कॉस्टेबल सज्जन कुमार व कॉस्टेबल प्रदीप कुमार व कॉस्टेबल मंगल सिंह की टीम ने कार्यवाही की है।