चोरी हुई दोनो गाडिय़ां पुलिस ने ढुंढ निकाली, एक गिरफ्तार

खाजूवाला, खाजूवाला उपखण्ड क्षेत्र से 15 जून की रात्रि को कुछ चोरों ने तीन गाडिय़ां चुराई। जिसमें एक गाड़ी स्कॉपियों की दुर्घटना होने के कारण उसे छोड़कर बाकी दो गाडिय़ां चोर लेकर फरार हो गए। जिसपर खाजूवाला वृताधिकारी पुलिस अंजूम कायल के नेतृत्व में टीम गठित हुई और चोरों की तलाश की। पुलिस ने चोरी हुई गाडिय़ों को एक आरोपी के साथ बरामद किया है।


खाजूवाला वृताधिकारी पुलिस अंजूम कायल ने बताया कि 15 जून की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा कबा खाजूवाला से स्विफ्ट कार व पीओपी फैक्ट्री समराथल चक 18 बीएलडी दंतौर से बोलेरो कैम्पर चोरी कर ले गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर के निर्देशन एवं वृताधिकारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक चन्द्रभान थानाधिकारी दंतौर मय जाब्ता उगमाराम डी.आर., रामस्वरूप हैड कॉस्टेबल, धन्नाराम कांस्टेबल, संदीप कुमार कॉस्टेबल पुलिस थाना पूगल व धर्माराम हैड कॉस्टेबल मय जाब्ता पुलिस थाना खाजूवाला द्वारा दंतौर थाना क्षेत्र से चुराई हुई बोलेरो कैम्पर गाड़ी को आरोपी अमराराम पुत्र वीराराम जाति बिश्नोई उम्र 36 साल निवासी सालू की ढ़ाणी गाँव पादरड़ी पुलिस थाना गुडामालानी जिला बाड़मेर की ढ़ाणी से बरामद किया गया। वहीं खाजूवाला पुलिस थाने में दर्ज स्विफ्ट को टीम द्वारा गांधव जिला बाड़मेर से बरामद किया गया है। चुराई हुई सम्पति को कब्जा में रखने के जूर्म में अमराराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। टीम द्वारा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी अमराराम बिश्नोई को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।