दलित छात्रा बलात्कार व हत्या प्रकरण में पुलिस ने अभी तक किये 6 आरोपी गिरफ्तार

मुख्य आरोपी अब भी गिरफ्त से दूर, बर्खास्त सिपाही समेत पांच पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

सात पुलिस टीमें, आईजी की एसआईटी टीम मुख्य आरोपी के पीछे लगी

खाजूवाला, कस्बे में दलित छात्रा की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई को कमरा उपलब्ध कराने वाले जसविन्द्र को गिरफ्तार किया है। हालांकि, मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है। जबकि सात पुलिस की टीमों समेत आईजी की ओर से गठित एसआईटी भी उसके पीछे लगी हुई है।

एएसपी (ग्रामीण) दीपक शर्मा ने बताया कि शनिवार को कपिल बिश्नोई, अनोपसिंह एवं मुख्य आरोपी के पिता ओमप्रकाश बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया था। बर्खास्त सिपाही मनोज कुमार जाट एवं कार चालक राकेश रिमांड पर चल रहे हैं। घटनाक्रम के बाद से एक ही थाने में तैनात 18 पुलिस वालों को वहां से हटा दिया गया है।

यह है मामला:-
20 जून को एक दलित युवती की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। विरोध में परिजन-ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। प्रथमदृष्टया जांच में थाने के दो सिपाही भगीरथ व मनोज कुमार जाट की संलिप्तता मिलने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। बाद में सिपाही मनोज कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। मामले में अब तक कुल छ: लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।