अरजनसर-पल्लू मेगा हाइवे पर जैतपुर चौकी में अनुकरणीय कार्य
महाजन, कोविड-19 के दौर में जहां पुलिसकर्मी दिन-रात भागदौड़ कर रहे है वहीं ड्यूटी के साथ-साथ पुलिस सामाजिक सरोकार भी निभा रही है। ऐसा ही कुछ नजारा अरजनसर-पल्लू मेगा हाइवे पर स्थित जैतपुर पुलिस चौकी में देखने को मिल रहा है। जहां वाहन चालकों व श्रमिकों के लिए पुलिसकर्मी भोजन के पैकेट लिये तैयार खड़े है।
जैतपुर के प्रवीण बाघला, असमान शाह रंगरेज आदि ने बताया कि महाजन थाने के अंतर्गत आने वाली इस पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने सीआई ईश्वरसिंह व हैड कांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई की प्रेरणा से यह अनूठा कार्य प्रारम्भ किया है। पुलिसकर्मी धोलूराम, रोहिताश डेलू, विनोद आदि अपने खर्चे पर भोजन के पैकेट तैयार कर मेगा हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों व श्रमिकों को खाना खिला रहे है। फिलहाल भोजन के ५० पैकेट तैयार किये जा रहे है। पुलिसकर्मियों ने बताया कि सड़क पर कोई भी होटल आदि खुला नहीं होने से वाहन चालकों व पैदल कूच कर रहे श्रमिकों को भूखा रहना पड़ रहा है। जरूरत के हिसाब से पैकेट की संख्या बढ़ाई जाएगी।