बीकानेर: एक्टिव पुलिसिंग नहीं होने से नाराज हुए एसपी, यह थानाधिकारी लाइन हाजिर


rkhabarrkhabar

बीकानेर: एक्टिव पुलिसिंग नहीं होने से नाराज हुए एसपी, यह थानाधिकारी लाइन हाजिर

बीकानेर। गजनेर थानाधिकारी राकेश स्वामी को पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने लाइन हाजिर कर दिया है। स्वामी की जगह फिलहाल किसी को थाने की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। एक्टिव पुलिसिंग नहीं होने से नाराज होकर स्वामी को हटाया गया है। एडिशनल एसपी ग्रामीण कैलाश सिंह सांदू ने बताया कि गजनेर में असे से एक्टिव पुलिसिंग नहीं होने की शिकायत मिल रही थी। इसी कारण राकेश स्वामी को लाइन हाजिर किया गया है। जल्दी ही उनकी जगह नए थानाधिकारी को जिम्मेदारी दी जाएगी। स्वामी के संबंध में किसी तरह की शिकायत की पुष्टि आला अधिकारियों ने नहीं की।