पुलिस अधिकारियों ने किया घटना स्थल का मौका मुआयना, लोगो ने थानाधिकारी की भी की शिकायत

खाजूवाला, खाजूवाला में हुई घर पर फायरिंग के मामले में शुक्रवार को बीकानेर एडिशनल एसपी सुनील कुमार व सीओ अंजुम कायल द्वारा मौका मुआयना किया गया। यहां वार्ड नम्बर 19 निवासी बबलू सिंधी के घर पर पहुंचे। तो वहां पर मौजूद अनेक लोगों ने खाजूवाला एसएचओ की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि खाजूवाला में लगातार अवैध धंधों का कारोबार बढ़ रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में भी काफी आक्रोश देखा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने सीआई की कार्यशैली पर सवाल दागते हुए कहा कि खाजूवाला थानाधिकारी लगातार रंजिश रखते हुए कार्य करते है। मौके पर मौजूद लोगों ने सीआई पर आरोपियों को शरण देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने एडिशनल एसपी से कहा कि खाजूवाला में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी हुई है। हालांकि फायरिंग मामले को लेकर बीकानेर एसपी प्रीति चंद्रा ने भी खाजूवाला एसएचओ को फटकार लगाई है। खाजूवाला में हुई घटना के बाद से पुलिस की 2 टीमें थानाधिकारी रमेश सर्वटा के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। वही आरोपी राजेश के परिवार के लोगो व मित्रो से पूछताछ की जा रही है।

वर्जन
खाजूवाला में गुरुवार रात्रि को सूचना मिली कि बबलू सिंधी वार्ड नंबर 19 के घर पर हवाई फायरिंग हुआ है। पुलिस जाब्ते के साथ मैं भी मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मौका मुआयना किया। बीकानेर कंट्रोल रूम में फोन कर पूरे जिले भर में नाकाबंदी भी करवाई। शुक्रवार सुबह मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसमें बताया गया है कि राजेश तरड़ द्वारा रंगदारी के लिए हवाई फायर किए गए हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई है। सुबह से ही पुलिस द्वारा संभावित स्थलों पर तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
अंजुम कायल, वृताधिकारी, खाजूवाला।

वर्जन
खाजूवाला में देर रात्रि को बबलू सिंधी के घर पर फायरिंग हुई है। नामजद मुकदमे में राजेश तरड़ का नाम सामने आया है। जो बदमाश किस्म का है। जिसने घर पर फायरिंग के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग 2 टीमें गठित की गई है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खाजूवाला में अवैध सट्टे की भी जानकारी मिली है। सीओ अंजुम कायल के आने के बाद कार्रवाई भी हुई है। अवैध कार्यों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

सुनील कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बीकानेर।