











शहर में इस जगह पुलिस की स्पा सेंटर पर रेड, 4 युवतियां हिरासत में, महाराष्ट्र, यूपी से लेकर आए थे लड़कियां
बाड़मेर शहर में स्पा सेंटर को लेकर पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार देर शाम दो स्पा सेंटर पर रेड डाली। यहां से चार युवतियों को हिरासत में लिया गया है। वहीं स्पा सेंटर संचालक मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि संचालक यूपी और मुंबई से इन लड़कियों को लेकर आए थे। कोतवाली पुलिस ने बीती देर शाम को शहर के एनडी और बुद्धा स्पा सेंटर पर रेड डाली। जहां टीम की ओर से इनकी तलाशी ली गई। इन दोनों सेंटर पर 2-2 युवतियां मिली। कोतवाल बलभद्र सिंह ने बताया कि शहर में लंबे समय से स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में गलत काम की शिकायत मिल रही थी। जब इन पर दबिश दी गई तो यहां युवतियां मिली। गलत काम में संदिग्ध होने पर इन युवतियों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने लेकर अाए। यहां इनसे पूछताछ की जा रही है।

