शहर में इस जगह स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, थाईलैंड की 10 और टोंक-श्रीगंगानगर की 8 युवतियां गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। जोधपुर शहर की सरदारपुरा पुलिस ने शनिवार (8 नवंबर) की रात सी रोड स्थित दो स्पा सेंटरों पर दबिश देकर अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने Hide Away Spa और One More Spa से 18 युवतियों और 2 संचालकों सहित कुल 20 लोगों को हिरासत में लिया।

सूत्रों के अनुसार, पकड़ी गईं युवतियों में कई थाईलैंड समेत विदेशी मूल की महिलाएं शामिल हैं। दोनों स्पा सेंटरों के संचालक अनिल माहेश्वरी और रवि माली को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि अनिल माहेश्वरी पहले भी ऐसे मामलों में पकड़ा जा चुका है। देर रात तक पुलिस उनसे पूछताछ करती रही।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई:-

पुलिस को सूचना मिली थी कि इन स्पा सेंटरों में स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इस पर एसीपी पश्चिम छवि शर्मा, थानाधिकारी जयकिशन सोनी और सीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा। कार्रवाई में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट और सरदारपुरा थाना पुलिस भी शामिल रही।

विदेशी महिलाओं की जांच जारी:-

पुलिस ने बताया कि थाईलैंड की 10, टोंक की 6 और श्रीगंगानगर की 2 युवतियों को हिरासत में लिया गया है। सभी महिलाओं को सखी स्टॉप सेंटर भेजा गया है। वहीं, थाईलैंड की युवतियों के पासपोर्ट और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

शहर के अन्य स्पा सेंटरों में हड़कंप:-

इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य स्पा संचालकों में खलबली मच गई। कई ने देर रात अपने स्पा सेंटर बंद कर फरार होने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।