गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के वांटेड बदमाश के घर रेड, बेबस पिता बोले- असली औलाद है तो सरेंडर कर दे
अगर असली औलाद है तो सरेंडर कर दे। गलत काम करने वाले का आखिरी अंजाम मौत होता है। हमारा सामाजिक जीवन खराब हो गया है। रिश्तेदारी भी खराब हो गई है। पड़ोसी-घरवाले भी घर आने से कतराते हैं। बेटा-बेटी की शादी नहीं हो रही। ये बेबसी और लाचारी गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के वांटेड बदमाश योगेश स्वामी (28) के पिता शिवचंद स्वामी की है। गैंगस्टर श्रीगंगानगर जिले के मटीलीराठान का रहने वाला है। जिला पुलिस ने उसके घर पर रेड डाली। घर में उसका परिवार मिला। पुलिस को देखकर उसके पिता को अपने बेटे के गलत कामों पर शर्मिंदगी महसूस हुई। इसके बाद पिता ने एक वीडियो मैसेज एक बेटे को सरेंडर करने को कहा।
बता दें कि बदमाश योगेश स्वामी पर आर्म्स एक्ट, धमकी और रंगदारी मांगने के मामले दर्ज है। इस पर साल 2016 में मटीलीराठान थाने में पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। जनवरी 2024 में श्रीगंगानगर के सदर थाने में केस दर्ज हुआ था। इसके बाद 23 जनवरी 2024 को पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है। पिता शिवचंद स्वामी (52) ने कहा- बेटा योगेश कुमार के विदेश भागने की बात कही जाती है। वह हमारे कॉन्टैक्ट में नहीं है और न ही फोन करता है। करीब 4-5 साल पहले उसे थाने लेकर गए थे, उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। इसके बाद मुझसे लड़ाई होने के बाद वापस घर नहीं आया। वह उससे आखिरी मुलाकात थी।
वह किसी को धमकी देता तो हमारे घर पुलिस आ जाती
शिवचंद स्वामी ने कहा- कानून के नए रुल आ गए हैं। वह किसी को धमकी देता है तो हमारे घर पर पुलिस आती है। पुलिस के रेड मारने पर हम ही दुखी होते हैं। वह बहुत गलत काम कर रहे हैं। इनको सरेंडर होना चाहिए। पिता ने कहा-वो (बेटा) कहीं भी है तो उसे बताना चाहिए। उसको कॉन्टैक्ट करना चाहिए। पुलिस के पास आकर सरेंडर करना चाहिए। दो-चार साल अंदर रह जाएगा, इसमें क्या हर्ज है। कम से कम गलत काम तो नहीं करें।

