बीकानेर में पुलिस ने इस दुकान पर मारा छापा, बिक रहे थे ई-सिगरेट और हुक्का

बीकानेर में पुलिस ने इस दुकान पर मारा छापा, बिक रहे थे ई-सिगरेट और हुक्का

बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने युवाओं, स्कूली बच्चों को ई-सिगरेट और हुक्का बेचकर नशे का आदी बनाने के आरोप में खतूरिया कॉलोनी में एक गिफ्ट शॉप दुकानदार को गिरफ्तार किया है। एसएचओ सुरेन्द्र पचार ने बताया कि खतूरिया कॉलोनी स्थित रंगोली गिफ्ट शॉप में ई-सिगरेट बेचने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने वहां दबिश दी। दुकान पर शार्दूलगंज निवासी आशीष गहलोत बैठा मिला। उससे पूछताछ की गई। दुकान की तलाशी ली तो काउंटर पर थैली में रखे सात पैकेट बरामद हुए जिसमें सात ई-सिगरेट थी। सिगरेट के साथ यूएसबी चार्जर भी थे। मौके से ई-सिगरेट में अलग-अलग लिक्विडनुमा फ्लेवर के तंबाकू की शीशियां भी बरामद की गई हैं। इसके अलावा हुक्का फ्लेवर के भी 12 पैकेट बरामद किए गए हैं। छानबीन में पता चला है कि आरोपी आशीष दुकान पर स्कूली बच्चों, युवाओं को ई-सिगरेट सप्लाई करता है और उन्हें नशे का आदी बना रहा है। मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश में ई-सिगरेट के उत्पादन, भण्डारण, वितरण, विज्ञापन और ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन किसी भी माध्यम से बिक्री पर प्रतिबंध है। आम सिगरेट की तरह ही ई-सिगरेट भी हानिकारक है। बच्चों पर प्रभाव अधिक ही होता है।