rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर में पुलिस ने इस जगह मारी रेड, तीन जनों को किया गिरफ्तार

बीकानेर। मुक्ताप्रसाद पुलिस ने कैसिनों मशीन पर रुपए व अंकों पर दाव लगाते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कैसिनों मशीन व जुआ राशि 2700 रुपए बरामद किये। दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि रामपुरा बस्ती मैन मार्केट में कैसिनो घर (जुआ घर) कई मशीनों पर चला रहा है। उक्त दुकान लालगढ़ रेल्वे स्टेशन के सामने गली में स्थित है, अवैध रूप से केसिनो चला रहा है जिस पर टीम ने ऑफिस में दबीश दी, जहां तीन व्यक्ति कैसिनों मशीन के सामने कुर्सी पर बैठे कैसीनों मशीन का बटन दबाकर रूपये व अंको पर दाव लगा रहे थे। जिनके कब्जे से 03 कैसीनो मशीने व 2700 रूपये बरामद लाला वाल्मिकी, भागीरथ आचार्य, नदीम को गिरफ्तार किया गया।