पुलिस ने शहर के इस स्पा सेंटर पर दी दबिश, 5 युवतियों सहित 7 जनों को दबोचा

R.खबर ब्यूरो। चुरू से बड़ी खबर सामने आई है जंहा कालिका पेट्रोलिंग यूनिट और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक स्पा सेंटर से 5 युवतियों और 2 युवकों को संदिग्ध हालत में पकड़ा। स्पा सेंटर के संचालक श्रीगंगानगर निवासी सतार खान को भी गिरफ्तार किया गया है।

एएसपी कृष्णा सामरिया के अनुसार, स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। बताया जा रहा है कि हिरासत में ली गईं युवतियों में से तीन पंजाब, एक मुंबई और एक हनुमानगढ़ की रहने वाली हैं। अन्य आरोपियों में रतनगढ़ निवासी सुमित जांगिड़ और चूरू निवासी आमीन शामिल हैं।

आरोप है कि स्पा संचालक सतार खान युवतियों को पैसे देकर बाहर से लाता था और स्पा सेंटर अनैतिक गतिविधियां करा रहा था। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। एएसपी सामरिया ने कहा कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।छापेमारी में सिकाऊ एएसपी कृष्णा सामरिया के नेतृत्व में कोतवाली थाना के एसआई रामशरण, कालिका पेट्रोलिंग टीम की महिला कर्मी और कोतवाली थाने के कर्मचारी शामिल थे।