नशे के हॉट स्पॉट क्षेत्रों में पुलिस की दबिश, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को देख मचा हड़कंप
बीकानेर। बीकानेर में जब से शहर के जागरूक युवा नशे के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं तब से इसका असर न केवल नशेडिय़ों पर पड़ा है बल्कि पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो हुआ है। इसी सक्रियता के तहत पुलिस पिछले कुछ दिनों से लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। रविवार को करीब दो सौ पुलिसकर्मी नशे के लिए हॉट स्पॉट बने क्षेत्रों में दबिश दी। जिससे एकबार क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार जम्भेश्वर नगर व भाटों के बास में पुलिस ने यह दबिश दी। इस दौरान कई घरों की तलाशी ली गई। पुलिस के इस एक्शन से नशेडिय़ों में हड़कंप मच गया। हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई कि यहां से पुलिस ने अवैध नशा पकड़ा है या नहीं। किसी आरोपी को पकड़ा गया है या नहीं।