315 ग्राम अफीम के साथ 90000 हजार नगदी व मोटरसाइकिल की पुलिस ने बरामद

खाजूवाला, दंतौर पुलिस ने लगातार 5 वीं एनडीपीएस के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए 315 ग्राम अफीम व अफीम बिक्री 90,000 रुपए नगदी के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया।

थानाधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस अधीक्षक योगेश यादव व वृत्ताधिकारी खाजूवाला अंजुम कायल के निकटतम सुपरविजन में दंतोर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व नशे के खिलाफ पुलिस के द्वारा निरंतर कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी के नेतृत्व में दंतोर पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल को जग्गासर से दंतोर बाईपास तिराहा भारतमाला रोड पर रोक कर चेक किया तो आरोपी नरेन्द्र कुमार विश्नोई पुत्र कृष्ण लाल बिश्नोई 42 वर्ष निवासी 17 केएचएम के पास है।

315 ग्राम अफीम के साथ अफीम बिक्री के 90,000 रूपये बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के पास से आरजे 7 एसयू 8487 नंबर की एक बाइक भी बरामद की। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस को अवैध अफीम गोडु निवासी हरचंद बिश्नोई से खरीद कर लाना बताया। मामले की जांच पूगल थानाधिकारी महेश कुमार शीला के द्वारा की जा रही है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी हरपाल सिंह, हेड कांस्टेबल हरि सिंह, कांस्टेबल शैलेन्द्र, सोनू कुमार, और पुलिस चालक कुलदीप मौजूद रहे।