बीकानेर: शहर में इस क्षेत्र में सुबह-सुबह पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, ये वजह आई सामने

बीकानेर: शहर में इस क्षेत्र में सुबह-सुबह पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, ये वजह आई सामने

बीकानेर। आज सुबह शहर के JNVC थाना क्षेत्र में पुलिस ने संगठित रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 150 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ एक साथ 45 से अधिक पीजी हॉस्टलों की गहन तलाशी ली। सर्च ऑपरेशन के तहत कुल 45 टीमों का गठन किया गया, जिनके जरिए प्रत्येक हॉस्टल की बारीकी से जांच की गई। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में निवास कर रहे संदिग्ध और बिना पहचान वाले व्यक्तियों की पहचान करना और उन्हें रोकना था।