बज्जू पुलिस ने 22 किलो डोडा-पोस्त किया जब्त, इस जगह की कार्रवाई
बज्जू पुलिस ने चक 10 KM क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 22 किलो 285 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त जब्त किया है। इस मामले में आरोपी नबाब खां पुत्र गुलाम नबी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बांगड़सर की रोही में स्थित नबाब खां को ढाणी पर दबिश देकर मादक पदार्थ के साथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच कोलायत थानाधिकारी समरवीर सिंह कर रहे हैं। बज्जू थानाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई बीकानेर आईजी, एसपी और कोलायत वृत्ताधिकारी के निर्देश पर मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए की जा रही है। इस अभियान में कॉन्स्टेबल भगवानाराम की विशेष भूमिका रही।

