बीकानेर: पुलिस ने रोका हमला, आठ को दबोचा, बर्छी लेकर हमला करने की तैयारी थी
बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में आमने-सामने की लड़ाई से पहले ही पुलिस ने आठ जनों को मुक्ता प्रसाद नगर क्षेत्र में दबोच लिया। ये लोग बर्छी सहित कई हथियार लेकर जा रहे थे लेकिन एमपी नगर पुलिस नेबीच रास्ते में ही इन्हें रोक लिया। सभी को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया और बाद में बर्छी रखने वाले को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि जामसर पुलिस थाना क्षेत्र के भरूख़ीरा (चक 15 जेएमडी) गांव में जमीनी विवाद में सार्वजनिक रूप से शांति भंग करने के प्रयास में कार्रवाई की गई।मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाना के थानाधिकारी विजेंद्र शीला की तत्परता से 8 आदमियों को धरदबोचा गया। सभी ज़मीनी विवाद में क़ब्ज़ा करने की नीयत से झगड़ा फ़साद करने की तैयारी में थे। इनमें से सलमान के पास से एक बर्छी बरामद हुई। इस पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 में प्रकरण दर्ज किया गया। शेष सभी को शांति भंग में गिरफ़्तार किया गया है। इनके क़ब्ज़े से दो वाहन भी बरामद किए गए, जिन्हें फिलहाल पुलिस ने सीज कर लिया है। पुलिस का मानना है कि अगर इन्हें नहीं रोका जाता तो आगे जामसर थाना क्षेत्र में कहीं भी अशांति कर सकते थे।