इस जगह पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, 1 किलो अफीम के साथ 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। देशनोक से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा पुलिस ने देर रात नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो अफीम के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई बरसिंहसर की रोही में SHO सुमन शेखावत के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी के दौरान 1 किलो अफीम बरामद की गई। पुलिस ने तीन आरोपियों सोहन लाल, नोजाराम, रामनिवास को एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस) एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस तस्करों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अफीम कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। साथ ही, तस्करी के नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। SHO सुमन शेखावत ने कहा कि नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी रहेगी।