rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस व प्रशासन कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर मुस्तैद नजर आ रही है। ऐसे में सोमवार को पुलिस अधीक्षक बीकानेर व वृताधिकारी खाजूवाला के निर्देशन में थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस बल ने कस्बे में पैदल मार्च कर कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने की आमजन से अपील की। इसके साथ ही खाजूवाला में सोमवार को आई रिपोर्ट में खाजूवाला व दन्तोर क्षेत्र के 11 पॉजिटिव रोगी आए। वही दंतोर पुलिस थाने के एक कॉन्स्टेबल की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव व वृताधिकारी अंजुम कायल के निर्देशन पर पुलिस के जवानों ने बाजार में पैदल गस्त किया। ओर लोगों को कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने की हिदायत भी दी। इसके साथ ही गाइडलाइन की पालने नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ चालान काट कर कार्रवाई की गई।

थानाधिकारी ने दुकानदारों व आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सभी लोग गाइडलाइन की पालना करे। मास्क लगाकर रखें ओर सोशल डिस्टेंस की पालना करें ताकि बढते संक्रमण को रोका जा सके। चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर ने बताया कि सोमवार को आई रिपोर्ट में खाजूवाला व दन्तोर क्षेत्र से 11 पॉजिटिव रोगी मिले हैं। जिसमें दंतोर पुलिस थाना के एक कॉन्स्टेबल की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आने वाले मरीजों के घर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर सभी के स्वास्थ्य जांच की ओर क्वारंटाइन किया गया।