पुलिस वैन पलटी, 7 पुलिसकर्मियों समेत 11 घायल, टक्कर के बाद कार में लगी आग
एक्सप्रेस वे पर सुबह करीब 7 बजे पीछे से कार ने आगे चल रही पुलिस वैन को टक्कर दी। टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिससे वह जलकर राख हो गई। वहीं वैन में सवार डीग पुलिस के सभी 7 जवान गंभीर घायल हो गए। वहीं कार में सवार 7 में से चार लोग घायल हुए हैं। वहीं कार में रखे तीन लाख रुपए और सोना भी जलकर राख हो गया। कार में पति-पत्नी व साली सहित एक ही परिवार के 7 लोग थे। जिनमें से तीन को ज्यादा चोटें लगी हैं, वहीं 3 बच्चों को चोट नहीं आई है। घायलों का जिला अस्पातल में इलाज जारी है। वहीं पुलिस जवान विकास को अलवर से जयपुर रेफर कर दिया। डीग से पुलिस टीम एक मुल्जिम को लेने सेलावास दौसा थाने जा रही थी।
जानकारी के अनुसार वैन में पुलिसकर्मी लक्ष्मण सिंह (40), विकास जाट, दुलीचंद (35), लोकेश यादव (30), सरदार सिंह (50) थे। इनकी वैन को पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिसके कारण वैन पलट गई और कार में आग लग गई। कार पूरी तरह से जल गई। लेकिन कार में सवार लोगों को बाहर निकाल लिया गया। वहीं कार में गुलफाम (30), पत्नी हीना (28) के अलावा इनके चार बच्चे सवार थे। अखलद (10), आहिल (8), विदुदू (6), अब्दुल्ला (4)। गुलफाम की साली साहिल मौजूद थी। ये मुरादाबाद में रहते हैं और जयपुर में रह रहे माता-पति के पास जा रहे थे। अब इनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।