MLA फंड के कार्यों में कमीशन के आरोप पर गरमाई सियासत, मंत्री खर्रा बोले– लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण
Rajasthan News: जोधपुर, भाजपा, कांग्रेस और एक निर्दलीय विधायक पर विधायक कोष से होने वाले विकास कार्यों के बदले कथित तौर पर कमीशन लेने के आरोपों से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। इस मामले को लेकर जोधपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि तथ्यों के आधार पर जो भी आवश्यक होगा, कार्रवाई की जाएगी।
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायक विधायक कोष से कराए जाने वाले विकास कार्यों के ठेके देने के बदले कमीशन की सौदेबाजी कर रहे हैं। इस संबंध में कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का भी दावा किया जा रहा है। रविवार सुबह जोधपुर सर्किट हाउस से रवाना होते समय उपमुख्यमंत्री से जब इस मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने संक्षिप्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले की गंभीरता से समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई होगी।
वहीं प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस पूरे प्रकरण को लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सरकार विधानसभा की सदाचार समिति के समक्ष कार्रवाई के लिए प्रस्ताव रखेगी। साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों से भी अपने-अपने विधायकों के खिलाफ उचित कदम उठाने की अपील की।
झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि इससे पहले भी एक विधायक पर विधानसभा में सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने के आरोप लग चुके हैं। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई से ही जनता का विश्वास बहाल किया जा सकता है।
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने दो वर्षों में कांग्रेस के पांच वर्षों से अधिक विकास कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता अभियान और सख्त कार्रवाई कर रहा है, विशेषकर नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ।
इधर, जोधपुर जिले की ओसियां विधानसभा क्षेत्र से विधायक भैराराम सियोल के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा के कई वरिष्ठ नेता जोधपुर पहुंच रहे हैं। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा शनिवार को ही जोधपुर पहुंचे थे। वहीं सोमवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी समारोह में शामिल होंगे।

