rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला पंचायत समिति में मंगलवार को जिला परिषद् सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों के मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए। खाजूवाला पंचायत समिति के 15 वार्डों में मंगलवार को चुनाव थे। खाजूवाला पंचायत समिति में 44 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे थे, वहीं पूगल पंचायत समिति के 15 वार्डों के लिए 42 उम्मीदवार मैदान में थे। जिनकी किस्मत का फैसला 8 दिसम्बर को होगा। वहीं पूगल पंचायत समिति के 15 वार्डों में भी मंगलवार को तीसरे चरण में चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए। चुनाव प्रात: 7:30 बजे शुरू हुए जो शांय 5 बजे तक चले। जिला परिषद के लिए 5 वार्डों में भी मतदान हुए। मतदान केन्द्रों पर पुलिस की टीमें मुस्तैदी से खड़ी नजर आई। पूगल पंचायत समिति में 59.71 प्रतिशत मतदान हुए।

खाजूवाला पंचायत समिति के 15 वार्डों में दोपहर 12 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं दोपहर 3 बजे तक 48 प्रतिशत मतदान हुआ और शांय को 5 बजे तक 63.71 प्रतिशत मतदान हुआ। ज्यादातर मतदाता 3 बजे के बाद मतदान करने आए। खाजूवाला के कुल खाजूवाला पचंायत समिति में कुल 85203 व पूगल पंचायत समिति में 93557 मतदाता है। खाजूवाला में कुल 120 बुथ व पूगल में 134 बूथ केन्द्रों पर मतदान हुआ। खाजूवाला पंचायत समिति के अन्र्तगत 17 केएचएम में 73.89 प्रतिशत मतदान हुआ, बल्लर में 69.52, 2 केएलडी में 79.93 प्रतिशत, आनन्दगढ़ में 76.91 प्रतिशत, 40 केवाईडी में 68.59 प्रतिशत, गुल्लूवाली में 63.68 प्रतिशत, 3 पीडब्ल्यूएम में 51.98 प्रतिशत, 34 केवाईडी में 53.50 प्रतिशत, 25 केवाईडी में 60.97 प्रतिशत, 2 कालूवाला में 63.31 प्रतिशत, 17 केवाईडी में 61.40 प्रतिशत, 22 केवाईडी में 54.82 प्रतिशत, 14 बीडी में 60.98 प्रतिशत, 20 बीडी में 55.50 प्रतिशत, 7 पीएचएम में 71.59 प्रतिशत, माधोडिग्गी में 65.92 प्रतिशत, दंतौर में 64.50 प्रतिशत, सामरदा 89.03, सियासर चौगान में 80.21 प्रतिशत, खाजूवाला में 57.11 प्रतिशत, 5 केवाईडी में 65.87 प्रतिशत, कुण्डल में 65.63 प्रतिशत, 4 एडब्ल्यूएम में 51 प्रतिशत, आवा में 50.14 प्रतिशत, लूणखां में 39.57 प्रतिशत, खारवाली में 66 प्रतिशत, संसारदेसर 3 आरजेडी में 72.07 प्रतिशत, 10 जीएम में 66.22 प्रतिशत, राणेर 11 एसएलडी में 70.96 प्रतिशत, शेरपुरा 1 एसएम में 65.13 प्रतिशत मतदान हुए। मंगलवार को नवमतदाताओं ने भी अपने मत का उपयोग कर मतदान दिया।

खाजूवाला पंचायत समिति के 15 वार्डों प्रतिशत
वार्ड नम्बर 1 में 71.87 प्रतिशत, वार्ड नम्बर 2 में 78.50, वार्ड नम्बर 3 में 65.91, वार्ड नम्बर 4 में 52.51, वार्ड नम्बर 5 में 62.24, वार्ड नम्बर 6 में 57.83, वार्ड नम्बर 7 में 58.70, वार्ड नम्बर 8 में 68.59, वार्ड नम्बर 9 में 64.50, वार्ड नम्बर 10 में 82.73, वार्ड नम्बर 11 में 57.11, वार्ड नम्बर 12 में 66.48, वार्ड नम्बर 13 में 46.17, वार्ड नम्बर 14 में 68.66, वार्ड नम्बर 15 में 66.54 प्रतिशत मतदान हुए।

खाजूवाला मतदान केंद्र के पास सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियाँ

कोरोना एडवाईजरी की कई जगह उड़ी धज्जियां
खाजूवाला में मंगलवार को मतदान शांतिपूर्वक हुए लेकिन यहां कई स्थानों जगहों पर उम्मीदवारों के कार्यकर्ताओं में जोश देखा गया। जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। वहीं शांय को 4:30 बजे मतदान केन्द्र के अन्दर मतदाताओं की लम्बी कतार लगी तब यहां मतदाता एक-दूसरे के काफी करीब खड़े दिखाई दिए। ऐसे में यहां उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा खाना पूर्ति की गई। यहां गोल सर्किल जरूर बनाए गए लेकिन उन सर्किलों का कोई मतलब नहीं दिखाई दिया।