पूगल लव मैरिज मामला : लडक़ी के परिजनों ने लडक़े के घर जाकर किया तोडफ़ोड़, लड़के के पिता का किया अपहरण


rkhabarrkhabar


खाजूवाला, पुलिस थाना पूगल के खीरसर के चक 7 केडब्ल्यूएम में कुछ दिनों पूर्व युवक-युवती घर से भाग गए थे। जिस मामले को लेकर रविवार को यहां लाठी-भाटा जंग हो गया। बताया जा रहा है कि युवक-युवती में लव मैरिज कर लिया है। सूचना मिलने के बाद पूगल पुलिस मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार पूगल के खीरसर के चक 7 केडब्ल्यूएम में युवक-युवती के लव मैरिज मामले ने तुल पकड़ा है। कुछ दिनों पूर्व यहां के एक युवक-युवती भाग गए थे। जिसके बाद रविवार को यहां युवक के घर पर युवती के परिजनों ने लाठी डंडों से लैस करीब दर्जनों लोगों ने घर में घुसकर तोडफ़ोड़ की। यहां खड़े ट्रैक्टर, बोलोरो व स्वीफट गाड़ी कार में तोडफ़ोड़ कर घरेलु सामान भी तोड़ा है। लडक़ी के परिजनों ने लडक़े के पिता के साथ मारपीट की तथा सूचना आ रही है लडक़े के पिता का अपहरण भी किया है। 7-8 लोगों के खिलाफ नामजद सहित करीब 20 लोगों के खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया है।