लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध पूगल पुलिस की प्रभावी कार्रवाई


rkhabarrkhabar

पूगल, महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गौतम द्वारा आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्यारेलाल श्योराण आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर के निर्देशन में तथा विनोद कुमार आरपीएस पुलिस उप-अधीक्षक वृत्त खाजूवाला के निकट सुपरविजन में पूगल थानाधिकारी धर्मेन्द्रसिंह के नेतृत्व में बाबूलाल सउनि, धर्माराम हैडकानि, जगदीश कानि, नेनूराम कानि, हडमानराम कानि द्वारा दौराने गश्त व नाकाबंदी वाहन स्कोर्पियो नम्बर RJ07 UB 1045 से मुल्जिम चन्द्रसिंह पुत्र मालमसिंह जाति रापजूत उम्र 24 साल निवासी चारणवाला पुलिस थाना रणजीतपुरा जिला बीकानेर के कब्जा से 155 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया गया। मुल्जिम गनी खां पुत्र जमे खां निवासी सोलंकियों की ढाणी बीकानेर भागने में सफल हो गया तथा एक एस्कोर्ट करने वाली वाहन में भीमसिंह पुत्र श्री ओमसिंह राजपूत निवासी दंतौर व उसका एक और साथी जो भाग गये। जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।