खाजूवाला, वीर तेजाजी मन्दिर जाट धर्मशाला प्रांगण मे 28बीडी निवासी पूनम निठारवाल का आरएएस परीक्षा में 17 वी रैंक से चयन होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वीर तेजा मंदिर विकास समिति एव शिक्षक संघ शेखावत खाजूवाला द्वारा यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि संदीप कुमार थाना प्रभारी दंतोर थे। समारोह की अध्यक्षता सोहनलाल बिजारनिया अध्यक्ष वीर तेजा मंदिर विकास समिति ने की। समारोह को सम्बोधित करते हुए संदीप कुमार ने युवाओं को प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

राजस्थान शिक्षक संघ के रामनिवास बगड़िया ने भी इस ग्रामीण क्षेत्र की छुपी हुई प्रतिभा से युवाओं को प्रेरणा लेने की बात कही और एक उत्साहवर्धक कविता भी सुनाई। पूनम निठारवाल 2016 से मध्यप्रदेश के सिंगरोली जिले में प्रचालन नैशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में उप प्रबन्धक पद पर कार्यरत हैं। पूनम निठारवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर सच्ची लगन से निरन्तर मेहनत करते हैं तो सफलता अवश्य मिलती है। वरिष्ठ शिक्षक लालूराम बिस्सू, राजेश तरड़ आदि ने भी समारोह को सम्बोधित किया। सचिव ओमप्रकाश धरतवाल ने बताया की समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व वरिष्ठ लोग इस सम्मान समारोह के साक्षी रहे। समाज व संघ की तरफ से युवा प्रतिभा को शॉल, श्रीफल, साफा व प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस समारोह में भागीरथ ज्याणी, रविन्द्र कस्वां मदन गोदारा, मदन पुनिया, चेतराम भाभू, पवन भादू, हरी पुनिया, श्योपत पुनिया, हरिराम बिश्नोई,ओमप्रकाश मान, हरीराम जाखड़, हेतराम जाखड़, मनीराम जाखड़, प्रेम कुलडिया, मूलाराम कुकणा, ओमप्रकाश ज्याणी, अशोक कड़वा, करणीसिंह शेखावत, मुकेश विश्नोई, सिकंदर खां, श्रवण भाभु, सूर्यप्रकाश, राजाराम भाभू, जसविंदर सिंह, अजीतनाथ, शिव साह, कालूराम भादू, बलराम जाखड़, चतर दान, अमृतपाल छिम्पा आदि की उपस्थिति रही।
समारोह में वीर तेजा मंदिर विकास समिति की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था की गई। अध्यक्ष सोहनलाल बिजारनीया ने सभी उपस्थित सज्जनों का आभार व्यक्त किया।