कोरोना महामारी से बचाव के लिए पोस्टर का विमोचन

खाजूवाला, कोरोना महामारी से आम आदमी के बचाव के संदेश को लेकर शनिवार को सीमाजन कल्याण समिति व प्रशासन के सहयोग से खाजूवाला मुख्यालय पर कोरोना बचाव के पोस्टर का विमोचन किया गया।
कोरोना वायरस के बचाव के लिए किए जा रहे जन जागृति अभियान के तहत खाजूवाला मुख्यालय पर सीमाजन कल्याण समिति व प्रशासन के सहयोग से पोस्टर का विमोचन किया गया। सीमाजन कल्याण समिति के पुरषोत्तम सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार फैल रही इस बीमारी से लोगों को कैसे जागरूक करें यही हमारा उद्देश्य है। पोस्ट के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है कि आप मास्क का उपयोग करें साथ ही दो गज दूरी के साथ सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी मिथलेश कुमार, वृताधिकारी देवानंद व राजस्व तहसीलदार गिरधारीलाल, विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।