शहर में लगे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के लापता होने के पोस्टर, जानें क्या है पूरा मामला

R.खबर ब्यूरो। राजधानी जयपुर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के लापता होने के पोस्टर लगने से माहौल गर्मा गया है। ये पोस्टर नीरजा मोदी स्कूल की छात्रा अमायरा की मौत के मामले से जुड़े हैं। आरोप है कि स्कूल प्रशासन पर अब तक कार्रवाई न होने से नाराज़ परिजनों ने विरोध के अनोखे तरीके अपनाते हुए शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाए।

नारायण सिंह सर्किल, अल्बर्ट हॉल, ओटीएस चौराहा, शिक्षा संकुल, झालाना डूंगरी और सांगानेर सहित कई स्थानों पर ये पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर देखने के बाद लोग भी परिजनों के इस विरोध के तरीके पर चर्चा कर रहे हैं।

पोस्टर में लिखा— लापता शिक्षा मंत्री:-

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें अमायरा के परिजन जयपुर में पोस्टर लगाते दिख रहे हैं। पोस्टर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की तस्वीर के साथ लिखा है— “लापता शिक्षा मंत्री… राजस्थान के सभी मां-बाप मंत्री जी की तलाश कर रहे हैं।”

पोस्टर में यह आरोप भी दर्ज है कि एक बच्ची ने स्कूल में अपनी जान दे दी, लेकिन मंत्री ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यहां तक दावा किया गया कि स्कूल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अंदर तक प्रवेश नहीं दिया।

ये है पूरा मामला:-

1 नवंबर को जयपुर के मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल की चौथी मंजिल से कूदकर चौथी कक्षा की छात्रा अमायरा ने आत्महत्या कर ली थी। यह घटना पूरे प्रदेश को हिला देने वाली थी। परिजन शुरू से ही स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही और बुलिंग की शिकायतों को अनदेखा करने के आरोप लगाते आ रहे हैं।

CBSE की जांच में भी स्कूल को दोषी पाया गया था, जिसके बाद बोर्ड ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद अभी तक स्कूल प्रशासन के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे परिजन बेहद आहत और नाराज़ हैं।

परिजनों की मांग:-

नीरजा मोदी स्कूल की मान्यता तुरंत रद्द की जाए। स्कूल प्रबंधन पर आपराधिक मामला दर्ज हो— जिसमें घटना छिपाने, पुलिस को सूचना न देने और साक्ष्यों से छेड़छाड़ जैसे आरोप शामिल हैं। एनसीपीसीआर गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाए। बुलिंग की शिकायतों को गंभीरता से न लेने वालों को दंड मिले, ताकि भविष्य में कोई और बच्ची ऐसी घटना के लिए मजबूर न हो।