











खेलते समय जेब में रखे पोटाश में लगी आग, 13 साल का बालक गंभीर रूप से झुलसा
R.खबर ब्यूरो। चुरू, घर में खेलते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब 13 वर्षीय बालक की जेब में रखे पोटाश में अचानक आग लग गई। आग लगने से बालक के दोनों पैर सहित निजी अंग बुरी तरह झुलस गए। परिजन उसे तुरंत निजी वाहन से जिला डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
खेलते वक्त जेब में था पोटाश, अचानक लगी आग:-
घटना नया बास सातड़ा गांव की है। झुलसे बालक की पहचान हंसराज उर्फ लक्की (13 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने घर पर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। परिजन मुकेश कुमार ने बताया कि हंसराज गांव की एक दुकान से जलाने के लिए पोटाश लाया था, जिसे उसने अपनी पेंट की जेब में रख लिया।
खेलते समय अज्ञात कारणों से पोटाश में आग लग गई। अचानक लगी आग से हंसराज चीखता हुआ कमरे से बाहर दौड़ा। परिजनों ने तत्काल पानी और मिट्टी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया।
अस्पताल में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर:-
गंभीर रूप से झुलसे हंसराज को परिजन फौरन डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। शरीर के संवेदनशील अंगों तक जलने की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
अस्पताल चौकी को दी गई सूचना:-
हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, मामले की जानकारी डीबी अस्पताल चौकी को भी दे दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की जानकारी ली जा रही है।

