तीसरे दिन भी पावर इंजीनियर्स का धरना जारी

(लूणाराम वर्मा)
महाजन,
वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर जयपुर में प्रदेश भर के विद्युत कनिष्ठ अभियंताओं का धरना बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा।
बिजली इंजीनियर्स एसोसियेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कालूराम प्रजापत ने बताया कि बुधवार को धरने में जयपुर डिस्कॉम इंजीनियर्स एसोसिएशन ने अपना समर्थन दिया। साथ ही मांगें नही मानने पर जयपुर के सहायक अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता तक सभी धरने में शामिल होंगे। प्रजापत ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम से बेजोड़ ने मुहिम चलाते हुए सभी इंजीनियर्स को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कनिष्ठ अभियंताओं की मांग को पूरा करने की अपील की है।
जोधपुर डिस्कॉम से कुल 780 में से 590 कनिष्ठ अभियंता धरने में शामिल रहे। शेष 190 में से 150 कनिष्ठ अभियंता परिवीक्षा काल में है। मांगे नही मानने पर आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी गई है। जिससे मानसून में बिजली व्यवस्था बाधित होने का खतरा बना हुआ है।