











खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र के केन्द्रीय विद्यालय की होनहार छात्रा प्रांजल बिश्नोई पुत्री कृष्ण कुमार ढुकिया ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 90 प्रतिशत अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। जिसने यह साबित कर दिखाया की किसी पिछड़े हुए एरिया में रहकर भी बहुत अच्छे से पढाई की जा सकती है। इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने माता-पिता एडवोकेट सुन्दर – एडवोकेट कृष्ण कुमार ढुकिया एवं विद्यालय प्राचार्य, शिक्षकगणो को देती है।

 
 