खाजूवाला, श्री वीर तेजा मंदिर विकास समिति जाट धर्मशाला खाजूवाला में शुक्रवार को श्री वीर तेजा दशमी पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि 114 बटालियन बीएसएफ के डिप्टी कमाडेंट विनोद भढासर ने कहा कि शिक्षा समाज की पहली आवश्यकता है, बिना शिक्षा के समाज का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने समाज के विकास के लिये बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। तहसीलदार गिरधारी सिंह ने कहा कि जाट समाज ने शिक्षा के साथ- साथ ऊंचाइयों को छूआ है। उन्होंने समाजबंधुओं से कहा कि बेटे-बेटियों को शिक्षा से वंचित नहीं रखें। जाट धर्मशाला के अध्यक्ष रणवीर भाम्भू ने बोर्ड परीक्षाओं व सरकारी सेवा में अव्वल प्रतिभाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रेम खालिया ने किया। इस दौरान बीएसएफ जी ब्रांच के इंस्पेक्टर धर्माराम, चेयरमैन भागीरथ ज्यानी, उरमूल डेयरी मैनेजर टीकूराम सींवर, बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर सुभाष भाम्भू, रविन्द्र कस्वां, जियाराम पूनियां, अमित ज्याणी, करण पूनियां, मदनलाल पूनियां, मदन गोदारा, ओमप्रकाश धतरवाल, रामप्रताप भादू आदि मौजूद रहे।
जाट धर्मशाला खाजूवाला में तेजा दशमी पर प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित
