आईजीएनपी में नहरबंदी समाप्त करने की तैयारी, जाने कब से आ सकता है पानी
बीकानेर। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात में सिंचाई विभाग नहरबंदी स्थगित करने की तैयारी में जुट गया है। गत 21 अप्रेल से इंदिरा गांधी नहर परियोजना में पंजाब के फिरोजपुर स्थित शिवपुर हेड से पानी की आपूर्ति बंद है। आगामी 22 मई को नहरबंदी समाप्त होनी है। इस बीच मौजूदा हालात को देखते हुए अब नहरबंदी को पहले ही समाप्त कर एक-दो दिन में नहर में पानी लेने की योजना पर सिंचाई विभाग सक्रिय हो गया है। जानकारी के अनुसार नहरबंदी के दौरान इंदिरा गांधी नहर परियोजना में आरडी 415 के पास लाइनिंग और मरमत आदि का कार्य कराया जा रहा है। इसी बीच मौजूदा हालात को देखते हुए चीफ इंजीनियर को मौके पर भेजा है। यह देखा जा रहा है कि चालू निर्माण कार्य को बाइंडअप कर कब तक नहर में पानी लिया जा सकता है। एक-दो दिन में नहर में पानी लेने के लिए रिहर्सल प्लानिंग पर काम शुरू कर दिया है। उधर, जलदाय विभाग इंदिरा गांधी नहर पर पेयजल के लिए निर्भर पश्चिमी सीमा के श्रीगंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जिलों में भंडारित पानी की समीक्षा कर रहा है। बीकानेर शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाले शोभासर और बीछवाल जलाशय में सात दिन का पानी बचा है, जिसे राशनिंग कर एक दिन के अंतराल से शहर में आपूर्ति कर 12 दिन तक काम चलाया जाना है। इसी तरह बीकानेर जिले के ग्रामीण अंचल में भी पानी की किल्लत है। ज्ञात रहे कि प्रदेश के 11 जिलों को इंदिरा गांधी नहर से पेयजल आपूर्ति होती है। अभी किसानों को कृषि के लिए दो महीने से पानी बंद कर रखा है। साथ ही 21 अप्रेल से एक महीने की पूर्ण नहरबंदी के तहत पंजाब के शिवपुर हैड से नहर में पानी बंद किया हुआ है।